जागता झारखंड संवाददाता साहिबगंज : अधिविद्य परिषद रांची ने इण्टर कला वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम विगत दिन घोषित किया था।जिसमें साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ दरला निवासी संजय तिवारी के पुत्र देव तिवारी ने पूरे झारखंड राज्य में 481 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रविवार को ओझा टोली आदर्श पुस्तकालय में श्री परशुराम अखाड़ा व ओझा टोली के तमाम ग्राम वासियों ने देव तिवारी को माल्यार्पण, अंग वस्त्र एवं श्रीमदभागवत गीता भेंटकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए समाज के तरफ से उनको शुभकामनाएं दी। देव तिवारी ने बताया कि उन्हें राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है जिसका श्रेय वह अपने इष्ट देव, माता-पिता व अपने गुरुजन को देना चाहेंगे। इनका लक्ष्य बीएचयू जैसे विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से अध्ययन कर संस्कृत का प्रोफेसर बनना चाहते है।जिससे इनके नाम से लोग हिंदुस्तान में साहिबगंज को जाने। आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय मदद की मांग की जिसका उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन करते हुए यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर श्रीकांत ओझा, अंकित पाण्डेय, राजीव ओझा, जयप्रकाश ओझा, अजय ओझा, डब्लू ओझा, रामबिहारी ओझा पवन पांडेय, देवकुमार ओझा, प्रमोद झा, भगवती रंजनपांडे, शिवम वत्स, सतीश ओझा, उज्ज्वल पाण्डेय, आलोक ओझा व दर्जनों की संख्या में ओझा टोली ग्रामवासी उपस्थित थे।मंच संचालन भगवती रंजन पाण्डेय व धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार ओझा ने किया।


