
शमीम अहसन जागता झारखंड ब्यूरो गोड्डा: हनवारा क्षेत्र की सड़कों पर इन दिनों कानून की नहीं, बल्कि ओवरलोड हाइवा गाड़ियों की ही चल रही है। तय मानकों से कहीं अधिक भार ढोती ये भारी वाहन, न सिर्फ सड़कों की हालत बदतर कर रही हैं, बल्कि आम नागरिकों की जान को भी जोखिम में डाल रही हैं। सबसे बड़ी बात ये सब स्थानीय प्रशासन एवं परिवहन विभाग की नाक के ठीक नीचे हो रहा है। प्रशासन की चुप्पी गहरी मिलीभगत की ओर इशारा करती है। स्थानीय प्रशासन के लिए कानून? वो तो मानो सिर्फ कागज़ों में ही ज़िंदा है। नियम कानून की किताबें सरकारें छापती हैं, लेकिन हनवारा प्रशासन के लिए वो किताबें सिर्फ अलमारियों की शोभा बढ़ा रही हैं। अगर यही ढर्रा चलता रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब एक बड़ी दुर्घटना प्रशासन को झकझोरेगी लेकिन तब बहुत देर हो चुकी होगी।
