ओसेल ट्रांसपोर्ट कंपनी अपराधियों के तर्ज पर निर्दोष लोगों के साथ सड़क पर खूनी खेल का रचा इतिहास

केरेडारी चट्टीबारियतु पांडु मगध आम्रपाली माइंस से कोल ट्रांसपोटिंग में अधिकारियों का पार्टनरशिप के नाम पर पब्लिक सड़क पर तांडव मचाने का गंभीर आरोप

कंपनी की कोल हाइवा ने एक बेकसूर की ली जान, विरोध में पिपरवार टंडवा सड़क जाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

चतरा: चतरा जिला के पिपरवार थाना क्षेत्र के पिपरवार कॉलेज कारो के पास तेज रफ्तार  कोल वाहन ने एक व्यक्ति को रौंद कर मौत का घाट उतार दिया। घटना मे कारो निवासी दीपक उंराव की मौके पर हुई दर्दनाक मौत। घटना की सूचना पाकर मौके पर जुटी लोगों की भीड़। कोयला वाहनों के कहर से स्थानीय लोगों में देखा जा रहा है भारी आक्रोश। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरवार पुलिस। घटनास्थल के बाद आक्रोस ग्रामीण की भीड़ जुटी हुई है। ग्रामीणों ने पब्लिक सड़क पर कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद करके खूनी खेल बंद करने का कर रहे हैं मांग। पब्लिक सड़क पर हो रहे खूनी खेल पर जेएमएम नेता अनिमा कुजूर ने बेलगाम व ट्रेसपोटिंग में अधिकारियों को पार्टनरशिप के नाम तांडव मचाने वाले ट्रांसपोर्टरो पर मामला दर्ज करके ब्लैक लिस्ट करने का की है मांग। बीते रात में टंडवा के पांडे मोड़ स्थित ओसेल के कोल वाहनों से बाइक सवार को निकलते निकलते उगला। घटना में युवक का गंभीर स्थिति देखकर आक्रोस ग्रामीणों ने पाड़े मोड़ स्थित बेलगाम कोल परिचालन किया है बंद।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool