औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिमडेगा के सभी प्रशिक्षणार्थियों ने लिया वनभोज का भरपूर आनंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता, सुबोध राम ,पाकरताड़/सिमडेगा
आई.टी.आई सिमडेगा के 2023-25 व 2024-26 बैच के प्रशिक्षणार्थियों ने नये साल पर वन भोज का कार्यक्रम बुधवार को किया। इस कार्यक्रम के जरिए एक सूत्र में बंधने का संकल्प और पूरानी यादें वनभोज के जरिए जिला में गुमला जिला में स्थित पर्यटक स्थल बाघमुंडा में साझा गया। इस मौके पर मौज मस्ती व वर्तमान में प्रचलित साउंड सिस्टम के माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थि एवं टिचरस् नाच गाकर लोगों ने खुशियां मनाई। इस बीच सभी के चेहरे पर खुशी का महौल देखा गया एक दूसरे से खुशी जाहिर की। इस कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार करने में प्राचार्य युदूनाथ टूडू एवं शिक्षक सुनील लुगून, प्रशांत, मंटू,जुनूल तोपनो,रामा उरांव तथा संस्थान के तमाम शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी। इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने खूब आनंद लिया और इस तरह का कार्यक्रम भविष्य में हमेशा करते रहने का भी चर्चा की। इस बैच के सभी लोगों ने भविष्य में समाज से जुड़े कई तरह का काम करने का निर्णय भी लिया। इस मौके पर संजीत मिंज, सुखदेव बादल कांडयन,रोबिन पन्ना, अर्नोल्ड मिंज,समेत कई लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool