करोड़ों की लागत से बन रही आवासीय भवन में बरती जा रही भारी अनियमितता

अधिकारियों ने कहा, जांचों प्रांत संवेदक के खिलाफ की जाएगी विभागीय कार्रवाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

पत्थलगड़ा/चतरा : प्रखंड कार्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बनाई जा रही आवासीय भवन में इन दिनों भारी अनियमितता बरती जा रही है। ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के द्वारा करोड़ों रुपयों की लागत से यह कार्य कराया जा रहा है, जिसमें संवेदक द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि जब आवासीय भवन निर्माण को लेकर चहारदीवारी का निर्माण शुरू किया गया था उसी समय से जनप्रतिनिधियों ने संवेदक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था, जिसे लेकर विभिन्न अखबारों में खबर प्रकाशित की गई थी लेकिन आज तक इस ओर विभागीय कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि इस मामले को लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि संवेदक के खिलाफ विभाग के द्वारा कठोर कार्रवाई की जानी चाहिये।

*कलींद्र साहू, प्रखंड विकास पदाधिकारी पत्थलगड़ा ने कहा*

मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली है की पत्थलगड़ा ब्लॉक परिसर में बनाए जा रहे आवासीय भवन निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने कहा, गुणवत्ता पूर्ण सामग्री से यदि कार्य नहीं किया जा रहा है तो इस पर विभाग के द्वारा जांचों प्रांत कनीय अभियंता व संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

*क्या कहते हैं सुरेश राम, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा):-*

प्रखंड परिसर में बन रहे आवासीय भवन में भारी अनियमितता बरती जाने की सूचना मिली है, जांचों प्रांत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool