Search
Close this search box.

कर्नल सोफिया कुरैशी आदरणीय हैं: अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता हजारीबाग : गुरुवार को रोमी चौक स्थितअपने आवास पर इस्लामिक स्कॉलर अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी बहुत आदरणीय हैं। जिन्होंने अपने मूल के हिंदुस्तान पर जिन लोगों ने नापाक नजर उठाई थी, उन पर हमला करके उन्हें धूल चटा दी। यह बहादुर बेटी जिसने पूरे विश्व में लड़कियों का सिर ऊंचा करके यह बता दिया कि हम सब कुछ तो बर्दाश्त कर सकते हैं। मगर किसी ने अगर हमारे मुल्के हिंदुस्तान के ऊपर गलत निगाह उठाई तो उसकी खैर नहीं। हम उसको धूल चाटने पर मजबूर कर देंगे। पहलगाम के हमले के दोषियों पर सिंदूर ऑपरेशन से साबित हो गया, हिंदुस्तान के सिपाही वक्त पर अपनी जान का बलिदान दे सकते हैं, मगर दुश्मन को अपने मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे। यदि हिंदुस्तान का कोई सियासी नेता इन पर टिप्पणी करता है तो बहुत अफसोस की बात है। ऐसे मौके पर हिंदू-मुस्लिम करने की जरूरत नहीं है बल्कि एकजुट होकर एकता के साथ दुश्मन का मुकाबला करके उनको धरती से मिटाने का नाम वतन दोस्ती है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि