जागता झारखंड तौफीक अंसारी हजारीबाग
हजारीबाग जिला के पदमा प्रखंड में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें सिलाई-कढ़ाई शिल्पकारी, जूट शिल्पकारी, टेराकोटा शिल्पकारी एवं सोहराय पेंटिंग शिल्पकारी का प्रशिक्षण दिया गया। समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीन रंजन एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर उपस्थिति हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं की ओर से निर्मित शिल्प का निरीक्षण किया व सराहना करते हुए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया. वहीं छात्रा शिखा कुमारी की निर्मित स्केच फोटो उपहार स्वरूप वार्डेन मेनका मेहता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेंट की.