जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : लोहरदगा के सदर प्रखण्ड ग्राम हिरही बड़का टोली के कांग्रेसी कार्यकर्ता सइऊफ अंसारी के पिता इश्हाक अंसारी का निधन की सुचना मिलते ही लोहरदगा लोकसभा के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री सुखदेव भगत के लोहरदगा जिला के सासंद प्रतिनिधी साजीद अहमद एव सदर प्रखण्ड के सांसद प्रतिनिधी मनोज सोन तिर्की कांग्रेसी कार्यकर्ता सइऊफ अंसारी के अवास जाकर परिजनो से मिलकर शोक सवेदना प्रकट किया ।सईउफ अंसारी को संतावना देते हुए कहा की इस दुख की घड़ी मे माननीय सांसद सुखदेव भगत एवं कांग्रेस परिवार आपके साथ है।
