बिशेष संवाददाता जागता झारखंड राजकुमार भगत
पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। पाकुड़ के 390206 जनता ने 16 उम्मीदवारो को भाग्य का अपना फैसला सुना दिया है। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से निशात आलम ( कांग्रेस) 154022 मतदान मिले हैं। अजहर इस्लाम (आजसू) 68919 मतदान मिले हैं। पाकुड़ से कांग्रेस के निसात आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के अजहर इस्लाम को 85103 मतों से पराजित कर अपना परचम लहराया है। तीसरे स्थान पर रहे सपा के अकील अख्तर, (समाजवादी पार्टी ) 46417 मत मिले हैं।अनंत तुरी, (निर्दलीय)605, मो. अशरफ अली, (आपकी विकास पार्टी ) को 438।मोहम्मद हनीफ, (निर्दलीय) 3162 ।अशराफुल शेख, (निर्दलीय) 2738।शंभू नंदन कुमार, (शिव सेना) 709 ।दीबेन्दु कुमार मंडल, (लोकहित अधिकार पार्टी) 334। प्रदीप कुमार रजक, ( निर्दलीय )1436 । हंजेला शेख, (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) 1554 । मुकेश कुमार शुक्ला, (निर्दलीय पार्टी) 6166। हाजी मो तनवीर आलम अंसारी (एआईएमआईएम पार्टी) 1332 ।संजय कालिंदी, (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया पार्टी)318 ।उमर अंसारी, (नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा)533 । शेख़ सैफ़ुद्दीन, (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया मार्क्सिस्ट (एम) 3612 । नोटा 2087 मतदान पड़े । कुल मतदान पड़े 294477 पड़े हैं। अपनी जीत की श्रेय निसात आलम में पूरी तरह से जनता व अपने कार्यकर्ताओं को दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने पूरी तरह से भाजपा गठबंधन सरकार को नकार दिया है। उन्होंने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता जनार्दन एवं अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है, कहा कि उनके लगन और मेहनत का परिणाम आज सामने है। जनता ने अपना जनाधार कांग्रेस के प्रति जारी रखा है उनका यह विश्वास अपने कामों से विकास के माध्यम से दूंगी।