जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
रविवार को नाला प्रखंड क्षेत्र के कास्ता के कालीपहाड़ी ग्राम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को झारखण्ड सरकार के द्वारा चलाये जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम का उद्घाटन कास्ता पंचायत के मुखिया मिनिसर मुर्मू ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया।इस क्रम में मईया योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना,आबूआ आवास योजना,गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,बिरसा हरित ग्रामीण योजना, बिरसा सिचाई कूप सम्बर्धन योजना आदि के बारे में नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को जानकारी दिया। इस अवसर पर कास्ता पंचायत के मुखिया मिनिसर मुर्मू , मानिक बाउरी,अशोक हांसदा, मानिक घोष, नरेश हांसदा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
