किनिरकेला के ग्रामीणों को लीड्स संस्था ने दी सरकारी योजनाओं एवं हक – अधिकार की जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता

सिमडेगा :- जिला के जलडेगा प्रखंड के कीनिरकेला गांव में लीड्स संस्था द्वारा कन्वर्जेंस सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के परियोजना समन्वयक आलोक कुमार ने ग्रामीणों को मनरेगा, राशन कार्ड, श्रम विभाग, 15वें वित्त आयोग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्जवला योजना तथा ई श्रम कार्ड से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और योजना से मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दिया। वहीं जलडेगा एग्रो के सीईओ सोनू सिंह ने ग्रामीणों को कृषि विभाग  से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और खेती बाड़ी कार्य से अपनी आय को दुगुनी करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को श्रम विभाग में आवश्यक रूप से निबंधन कराने के लिए भी प्रेरित किया गया और ग्राम सभा के कार्य एवं दायित्व के जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अब हर महिने ग्राम सभा की बैठक की जायेगी और ग्राम सभा बैठक की सूचना हरेक माह डुगडुगी के माध्यम से दी जाएगी। कार्यक्रम में लीड्स संस्था के कलिंद्र प्रधान, सुनीता देवी, फ्रिस्का केरकेट्टा, सुरेश सोरेंग सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool