जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला अंतर्गत किष्टोपुर में कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत कैंप का आयोजन किया गया।उक्त कैम्प का आयोजन सीएचसी नाला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी की देखरेख व पर्यवेक्षण में किया गया।मौके पर उपस्थित मेडिकल टीम के द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।इस स्वास्थ जांच शिविर में आज कुल 38 लोगों की स्वास्थ्य जांच किया गया।इस अवसर पर सीएसडब्लू जामताड़ा सुषेन चंद्र गोप , सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) हाथी राम, एमपीडब्ल्यू प्रदीप टुडू ,एमपीडब्ल्यू शांतिमय मंडल सहित सहिया साथी बबीता भुंई ,सहिया साथी मान कुमारी घोष,रीता गोराई, सहिया लीया टुडू, राजमनी मुर्मू, चायना मंडल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
