मोहन मंडल जागता झारखंड संवाददाता
कुंडहित ,जामताड़ा
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मंगलवार को कुंडहित में राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिलेगी। जानकारी के अनुसार विगत विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा की कुंडहित इकाई द्वारा प्रखंड मुख्यालय में विजय जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत पार्टी द्वारा पत्र जारी कर पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन करने के लिए मंगलवार को कुंडहित में भाजपा पार्टी कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक करेगी। बैठक के बाबत पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है। बैठक में पार्टी हार के करणो की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करेगी। बहरहाल मतगणना के बाद छाई राजनीतिक शांति अब समाप्त होने वाली है। क्षेत्र में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है।