कुंदा में वन विभाग का चला बोल्डोजर नौ घर तोड़ा गया,22 एकड़ भूम अतिक्रमण मुक्त

ग्रामीणों ने बिना सूचना के घर तोड़ने का वन विभाग पर लगा रहे है आरोप

सर्वे खतियान के तहत रैयती भूमि पर बना था घर..अम्बिका यादव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड: बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो

कुंदा(चतरा):-प्रतापपुर वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत कुंदा थाना क्षेत्र के ककहिया गांव में मंगलवार को चतरा के उत्तरी वनप्रक्षेत्र विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर घर समेत खेती पर बोल्डोजर चलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया.इसमें तीन जेसीबी व दो ट्रैक्टर के माध्यम से नौ अलग-अलग घर को तोड़ दिया.जिसमे छः मिट्टी उक्त खपरैला घर व तीन पीएम आवास योजना के तहत बने घर का तोड़ा गया.वन विभाग के यह करवाई से वन अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कप मचा है.करीब 22 एकड़ भूमि को वन विभाग ने अतिक्रमण मुक्त कराया है.अतिक्रमण में गौरी गंझु,रमेश गंझु,हरि गंझु,अम्बिका यादव,जोकि गंझु,मोदन गंझु,रघुनी गंझु,शनिचर गंझु समेत अन्य लोगों का घर जेसीबी से तोड़ा गया.मजिस्ट्रेट के रूप में कुंदा सीओ दीपक कुमार मिश्रा,थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह,पुलिस कर्मी,उत्तरी वन क्षेत्र के पदाधिकारी व वनरक्षी लोग शामिल हुए.सीओ ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह करवाई किया गया है.गांव में यह करवाई से गांव अफरा तफरी मच गया.कई अपने घर का समान लेकर इधर उधर भाग रहे थे.वन विभाग के इस करवाई और हो हल्ला से आस पास के गांव के लोग पहुँच गए लोगों के देखते ही देखते लोग घर से बेघर हो गए

*पीड़िता परिवारों ने बिना नोटिस के घर तोड़ने का लगाया वन विभाग पर गम्भीर आरोप*

ककहिया गांव अम्बिका यादव,सूर्यदेव यादव,रमेश गंझु,जोकि गंझु समेत कई लोगों ने बताया कि वर्ष 1912 के सर्वे खतियान में हमलोग के पूर्वजों का नाम दर्ज है पूर्वजों के दखल कब्जा से आज हमलोग उक्त भूमि पर घर बनाकर रह रहे है साथ ही भूमि खेती बारी कर रहे है रसीद,पंजी-2 में नाम दर्ज है ऑनलाइन और ऑफलाइन में देखा जा सकता है.कई वर्षों पुराना मिट्टी का घर बना हुआ खेतों में सरसों,चना,अरहर समेत अन्य फसल लगा हुआ है.इसके बावजूद भी वन विभाग प्रतापपुर व कुंदा कर्मियों द्वारा मेरे घर को बगैर नोटिस दिए अचानक जेसीबी से घर को तोड़ा गया है घर मे रखे गहना,जेवरात नकद पैसा,कपड़ा, जमीन कागजात,खाद्य सामग्री समेत बर्तन को नष्ट कर दिया गया है.गांव यदि वनभूमि के अधीन है तो ककहिया गांव में सरकार द्वारा स्कूल,बिजली,मोबाईल टॉवर,कूप व डोभा निर्माण के अलावे पीएम आवास योजना धरातल कैसे पहुँचा पर है.वही घर तोड़ने से लोग खुले आसमान में रहने को मजबूर है इस ठंढ में वन विभाग के करवाई से पूरा परिवार आहत है.परिवारों ने चतरा उपायुक्त से जांच कर उचित निर्णय लेने की मांग किया है अन्यथा गांव के लोगों को इंसाफ नहीं मिला तो हमलोग आत्म हत्या करने को मजबूर होंगे.इसका जिमेवारी जिला प्रशासन की होगी
*जैसे जैसे टूट रहा था आशियाना रो रहे थे पीड़िता*

ककहिया गांव में वन विभाग के करवाई के दौरान जैसे जैसे लोगों का घर जेसीबी से तोड़ा जा रहा था वैसे वैसे लोग रोते बिलखते नजर आए.परिजनों ने घर नहीं तोड़ने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन किसी ने बात नहीं सुनी एक के बाद एक घर को तोड़ा गया.खेतों में लगी फसल को जेसीबी व ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट किया गया.वन विभाग के यह करवाई देख परिजन बार बार रोते रोते बेहोश हो जा रहे थे.
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool