जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : केंद्रीय बजट में अल्पसंख्यकों की अपेक्षा हुई है खास कर के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के लिए किसी किस्म का कोई भी स्थान बजट में नहीं दिया गया है उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खालिद शाह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा साथ ही उन्होंने यह भी कहा की झारखंड के साथ भारी भेदभाव किया गया है यह तो आम बजट था परंतु बजट देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि विशेष रूप से बिहार और अपने भाजपा शासित प्रदेशों के लिए ही बजट लाया गया हो भले ही भाजपा अपने मियां मिट्ठू बजट की सराहना कर रही है लेकिन देखा जाए तो यह गरीबों का बजट नहीं है झारखंड का 1 लाख 36 करोड़ जो बकाया था अगर वही बकाया मिल जाता तो झारखंड को विकास की पटरी में लाया जाता परंतु केंद्र सरकार को झारखंड के विकास से कोई लेना देना नहीं है झारखंड का बकाया पैसा देकर झारखंड को विकास की पटरी पर लाया जाए ऐसी इच्छा शक्ति नहीं दिखाई गई । इस तरह हम कह सकते हैं कि यह बजट गरीब दलित आम लोगों का बजट न होकर ज्यादा फोकस बड़े घराने उच्च स्तरीय व्यापारियों के लिए ही कहा जा सकता है
