केनूआटांड़ सड़क दुर्घटना मौत मामले में डालसा ने मृत्यक के आश्रितों की स्थिति का लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली नारायणपुर

जामताड़ा ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के सचिव के निर्देशानुसार शुक्रवार को पारा लीगल वॉलिंटियर प्रदीप रजक व कार्तिक दत्ता ने विगत दिनों केनूआटांड़ में हुई सड़क दुर्घटना के मामले में पीड़ित परिवार के आश्रितों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां पहुंचकर परिवारों के छोटे बड़े सदस्यों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर इस संबंध में जानकारी प्राप्त किया।मौके पर वहां के पूर्व मुखिया सीताराम बास्की व अन्य ने जानकारी देते हुए बताया मृत्यक परिमल सोरेन के तीन छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों है विकास मुर्मू 7 वर्ष विष्णु मुर्मू 5 वर्ष प्रियंका मुर्मू 3 वर्ष जबकि मृत्यक बालेश्वर मरांडी के बारे में बताया इनका भी रिंकू मरांडी 8 वर्ष पिंकी मरांडी 4 वर्ष के बच्चे हैं,उन्होंने घटना को दुख बताते हुए कहा कि जो चला गया उसे तो वापस नहीं ला सकते मगर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जो स्कीम असहाय गरीब लोगों के लिए चलाया गया है उससे सहायता पहुंचाने में हर संभव प्रयास होगा।बशर्ते आपको वहां पूरी घटना की जानकारी एवं कागजात जमा करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क हादसों में यदि कोई घायल हो जाए या किसी की मृत्यु हो जाए तो उनके आश्रितों को सरकार द्वारा मुआवजा देने का प्रावधान है, इसके साथ ही इंश्योरेंस कंपनी की ओर से भी पीड़ित परिवार को सहायता पहुंचाई जाती है, प्रक्रिया में परिवार के लोगों को आगे आना है। बता दे बीते दिन मंगलवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र के केनूआटोंड निवासी परिमल सोरेन 27 वर्षीय  अपने रिश्तेदार बगरूडीह निवासी बालेश्वर मरांडी 25 वर्ष के साथ अपने बाइक से  पविया बाजार से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच नारायणपुर की ओर से आ रहे हैं केटेनर वाहन ने केनूआटांड़ के समीप उनके बाइक में ठोकर मार दिया जिससे दोनों की मौत हुई थी।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool