Search
Close this search box.

कैरियर काउंसलिंग मेला का उद्घाटन मुखिया परमेश्वर महली ने किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। भंडरा/लोहरदगा। भण्डरा प्रखंड के उदरंगी पंचायत में एलएनजे इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स एण्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगार सभा सह कैरियर काउंसलिंग मेला का उद्घाटन उदरंगी पंचायत के मुखिया श्री परमेश्वर महली के द्वारा किया गया मुखिया परमेश्वर महली के द्वारा बताया गया कि यह योजना झारखंड सरकार के सहयोग से चलाया जा रहा जिसमें जिसमें 3 माह के आवासीय प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना एवं प्रशिक्षण कंपनी के द्वारा निःशुल्क दी जाती है महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग हाॅस्टल और प्रशिक्षण रूम की व्यवस्था दी जाती है प्रशिक्षण के उपरांत झारखंड या झारखंड राज्य से बाहर प्राइवेट कंपनियों में कम से कम 15000 मासिक वेतन पर नौकरी दी जाएगी नौकरी के दौरान कंपनी के द्वारा पीएफ मेडिकल एवं आवास की सुविधा दी जाती है एलएनजे कंपनी के जिला समन्वयक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के द्वारा सिलाई कढ़ाई एवं डिजाइनिंग और फिटर मैकेनिक का निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण बुटी मोड़ रांची के केन्द्र में कराया जा रहा है जिसमें 18-35 आयु वर्ग एवं मैट्रिक पास महिला एवं पुरुष अपना नामांकन करा सकते हैं 3 माह के प्रशिक्षण के बाद सरकार के द्वारा सर्टिफिकेट के साथ साथ देश के बड़ी प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए अवसर प्रदान किया जाता है बेसिक कोर्स के साथ साथ कंप्यूटरों कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स एवं व्यक्तित्व कौशल विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाता है रोजगार सभा एवं कैरियर काउंसलिंग में लगभग 40 से अधिक उम्मीदवार का फिटर मैकेनिकल कोर्स एवं सिलाई कढ़ाई एवं डिजाइनिंग कोर्स के लिए काउंसलिंग किया गया जिसमें 12 उम्मीदवारों ने कोर्स में नामांकन करने के लिए आवेदन किया, कार्यक्रम में उदरंगी पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, कंपनी के फील्ड मोबलाइजर अर्जुन सिंह, अभिजीत दसौंधी, काउंसलर आरती पांडे, सीआरपी कमला देवी, किशोर महली, परमेश्वर उरांव, गुलाम अंसारी, मधुसूदन उरांव, राजू बाखला, 40 लाभार्थी, अभिभावक एवं सैकड़ों ग्रामीण ने भाग लिया।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि