जागता झारखंड संवाददाता-सिमडेगा:-कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन और शिक्षा विभाग सिमडेगा के संयुक्त तत्वाधान में जिले के चिन्हित 123 विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारम्भ जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंसत कुमार, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अब्राहम केरकेट्टा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद शिक्षा की पहल प्रोग्राम, निपुण भारत, एफ एल एन, नवाचारी शिक्षा, आधार लाइन मूल्याकन से प्राप्त परिणामों, टिप्स टूल और पंचायत से कैसे सहयोग विद्यालय को बेहतर बनाने मे लिया जा सकता है इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया। कार्यक्रम का समापन सभी शिक्षकों का आभार ज्ञापन कर किया गया। पूरे कार्यशाला के दौरान सभी ब्लॉक से आये शिक्षक गण, कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन से प्रोग्राम लीडर अमित चतुर्वेदी, सोमेन साऊ और गांधी फेलोज रितेश मिश्रा, आशीष कुमार, रवीना निराला, संचिता, नरेन्द्र, वृंदा, ब्रजभूषण सिंह, शैली, तन्नू प्रिया, सागरिका, अमित भगत और विक्की कुमार उपस्थित रहे।
