कॉमन रिव्यू मिशन की टीम मंगलवार की देर रात साहिबगंज पहुंची  बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश ।        बोरियो में सीएचसी व अन्य अस्पतालों सीआरएम ने किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो, साहिबगंज
साहिबगंज। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए
कॉमन रिव्यू मिशन की टीम मंगलवार की देर रात साहिबगंज पहुंची। वहीं टीम ने बुधवार की सुबह संयुक्त स्वास्थ्य भवन सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। टीम ने स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय पैरामीटर के अनुसार मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, मानव संसाधन, और वित्तीय प्रबंधन जैसे कई विषयों की जानकारी ली। तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन टीम बोरियो सीएचसी पहुंची। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों, स्वास्थ्य सहिया और अस्पतालों के मरीजों से मुलाकात की। वहीं स्वास्थ्य संस्थानों की आधारभूत संरचना और कर्मचारियों की कार्यशैली का मूल्यांकन किया। वहीं दवाओं की आपूर्ति, गर्भपात देखभाल, मोबाइल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, और टेली मानस जैसी सेवाओं की जानकारी भी ली। अंतिम दिन टीम स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदर्शन का आकलन कर उपायुक्त से मुलाकात कर सुधार के लिए सुझाव भी देगी।

कौन-कौन हैं टीम में थे शामिल
________________
सेंट्रल टीम में
डॉ प्रिया वसंथा कुमारी, तमिलनाडु एस एच एस आरसी, क़्वालिटी अस्सुरेंश की असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर ,डॉ रतन वर्मा, अस्सोसिएट प्रोफेसर आईआईएचएमआर जयपुर,डॉ मनप्रीत सिंह, एनसीवीबीडीसी एमओ डॉ दीक्षा महाजन, आरडी सेल, मेडिकल कंसल्टेंट
डॉ मिथुन दत्ता, फैमली प्लानिंग, सीनियर कंसल्टेंट, एमओएच एफ डब्ल्यू
डॉ नवीन कुमार, एनएचएसआरसी, क्यूपीएस,डॉ अंकुर पुनिया, पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन कंसल्टेंट
वही राज्य स्तरीय टीम में डॉ कमलेश कुमार
एसपीएमयू स्टेट नोडल ऑफिसर
अनिमा किस्कू, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर, एनएचएम,गुंजन खालको
एफपी कॉर्डिनेटर,
मनीर अहमद
वीएस आरसी ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर,सुमित रंजन स्टेट अकाउंट ऑफिसर,एनयूएचएम
सागर दास,
स्टेट चाइल्ड हेल्थ कंसल्टेंट, न्यू बॉर्न
अतिंद्र उपाध्याय
क्यूए कंसल्टेंट,देवाशीष जाना
डाटा एनालिस्ट
डॉ अनुज कुमार मंडल, आयुष कॉर्डिनेटर इसमें शामिल थे।

Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool