कोडरमा की टीम क्वार्टर फाइनल मैच में धनबाद को तीन विकेट से शिकस्त देकर  सेमीफाइनल में जगह बनाया,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला


कोडरमा के सूरज कुमार मंडल की बेहतरीन 80 रनों की नाबाद पारी व 3 विकेट के बदौलत कोडरमा ने रोमांचक मुकाबले में धनबाद को तीन विकेट से पराजित कर जेएससीए अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। शनिवार को जिला मुख्यालय के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए क्वाटर फाइनल मुकाबले में धनबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की ओर से अंश राज की नाबाद 30, प्रिंस यादव 30, दिशांक शेखर 24 व राजकुमार राय के 18 रनों की पारी के बदौलत पूरी टीम 30.4 ओवर में 140 रनो पर सिमट गई। कोडरमा की ओर से प्रिंस कुमार व सूरज कुमार मंडल को तीन तीन विकेट हासिल किए।वही हमजा समीर व तन्मय कुमार एक -एक विकेट मिला। जवाबी पारी खेलने उतरी कोडरमा की ओर से सूरज कुमार मंडल ने पारी की शुरुआत की और एक छोर पर डटे रहे। दूसरी ओर से विकेट गिरता रहा। सूरज पूरी सूझबूझ के साथ टीम के लिए एक एक रन बटोरते रहे। वही 86 गेंद पर 6 चौके व 2 छक्के के बदौलत 80 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। टीम की ओर से कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। लेकिन सूरज के बल्ले से निकले रनो व 45 अतिरिक्त रनों के बदौलत टीम ने 31. 3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टीम ने बिजयीदाई आंकड़ा छू लिया। धनबाद की ओर से गुरप्रीत सिंह व प्रशांत कुमार को दो-दो विकेट मिले। वही राजकुमार व अनुराग ने एक-एक विकेट हासिल किया। गेंद व बल्ले के साथ मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कोडरमा के सूरज मंडल प्लेयर ऑफ द डे बने। टीआरडीओ रोनित सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव जितेंद्र सिंह, अंपायर रमेश कुमार, प्रशांत कुमार व स्कोरर सूरज कुमार ने मैन ऑफ द मैच बने सूरत मंडल को 5000 नगद व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मौके पर मनोज चौधरी, लाल चंद्रशेखर,सुनील सिंह, ओम शंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, आयुष अग्रवाल, यमुना झा, मधुसूदन उरांव,शशि कुमार विनीत कुमार,सहित अन्य उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool