जागता झारखंड संवाददाता विश्वजीत सोनी कोलेबिरा
कसरत क्लब कोलेबिरा के स्टूडेंट्स ने झारखण्ड स्टेट डेडलिफ्ट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और मेडल जीते। क्लब के ओनर ने 300 केजी का डेडलिफ्ट उठाकर टूर्नामेंट का सबसे हेविस्ट वेट उठाकर खिताब अपने नाम किया। अरकम अहमद ने 270 केजी उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया और सबजूनियर स्ट्रॉन्गमैन का खिताब हासिल किया। सूरज केरकेट्टा ने 192.5 केजी उठाकर सेकंड प्लेस हासिल किया, जबकि प्रभाकर कुमार ने 215 केजी उठाकर सेकंड प्लेस हासिल किया। यह कोलेबिरा कसरत क्लब के लिए एक गर्व का पल है, और उनके स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि के लिए हम उन्हें बधाई देते हैं।