जागता झारखंड विश्वजीत सोनी कोलेबिरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के द्वारा रजत जयंती 25वाँ प्रदेश अधिवेशन का आयोजन धनबाद के केके आईटीआई पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया था। कार्यक्रम में पूरे झारखंड प्रदेश के सभी जिलों के युवा तरूणाइयों का आना हुआ था। 3 से 5 जनवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सत्र एवं सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा नव निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष सहित सभी प्रदेश इकाई का गठन किया गया जिसमें पूर्व में कोलेबिरा नगर इकाई के नगर मंत्री रहे गोपाल कुमार को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया। इसकी घोषणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मौसमी पाल जी के द्वारा परिषद के अधिवेशन में किया गया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में गोपाल कुमार को चुने जाने पर कोलेबीरा सहित पूरे सिमडेगा जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है एवं अपने निवास कोलेबिरा पहुंचने पर गोपाल कुमार का कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। गोपाल कुमार ने विद्यार्थी परिषद के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह विद्यार्थी परिषद ने मुझ पर भरोसा जताया है मै उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा, अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा।