

कोलेबिरा भँवरपहाड़ हमारे सिमडेगा जिले के लिए एक गौरवान जगहों में से एक है। भँवरपहाड़ पर्यटक स्थल के रूप में वर्षों से बना हुआ है, यहां लोग दूर दूर से घूमने भी आते है। लेकिन यहां की सड़क की हालत खराब होने के कारण यहां के स्थाई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण सरकार के द्वारा कोलेबिरा थाना मोड़ से भँवरपहाड़ तक पीसीसी का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें अनियमितता बरती जा रही है। मौके पर जाकर सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग के द्वारा जांच किया गया जिसमें पाया गया कि जिस पीसीसी निर्माण में मोरेम मिट्टी का उपयोग करना था लेकिन वहां पर लाल मिट्टी गिरा कर कार्य किया जा रहा है, कोई कार्य गुणवत्तापूर्वक नहीं किया जा रहा है। सरकार के पैसे का बंदरबाट किया जा रहा है। ऐसा कार्य किए जाने पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिला परिषद का यह मांग है कि कोलेबिरा प्रखंड के जे०ई०, ए०ई० से अनुरोध है कि निर्माण कार्य के बारे में जानकारी साझा करें, और जब तक गुणवत्ता में सुधार नहीं किया जाएगा तब तक के लिए कार्य स्थगित किया जाता है। जिला परिषद का यह भी कहना है कि जहां पर भी इस तरह का कार्य चल रहा है वे सभी अपने कामों के प्रति सुधार लाएं अन्यथा उन पर करवाई की जाएगी।
