जागता झारखंड संवाददाता विश्वजीत सोनी कोलेबिरा
कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य मार्ग स्थित छगरबंधा में ट्रक और दो पहिया वाहन के बीच हुई भिड़ंत, जिसमें दो बाइक सवारों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। मृतक व्यक्ति की पहचान तुर्तन हेमब्रोम, मां – पॉलिना हेमब्रोम, चौरापानी बन्दरचुआं का निवासी बताया जा रहा है और घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घायल व्यक्ति को कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है, प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।