जागता झारखंड ब्यूरो पाकुड़। राष्ट्रीय जनता दल जिला पाकुड़ के अध्यक्ष महावीर कुमार मड़ैया ने अध्यक्ष राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली भारत सरकार को लिखा पत्र जिसमें बताया गया है झारखण्ड राज्य के पाकुड़ जिला का अमडापाड़ा प्रखण्ड से लेकर जिला मुख्यालय तक आये दिन डब्ल्यूबी.पी.ड.सी.ल (वेस्ट बंगाल पावर डेवलेपमेंट कॉरपोरोरेशन लिमिटेड) एवं पीएसपीसीएल (पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन एलटीडी.) कोल कंपनी द्वारा अमडापाडा प्रखण्ड पचुवारा(विश्चनपुर) और कठालडीह से कोयला उत्खनन कर ट्रक द्वारा पाकुड़ जिला के लोटामारा गाँव में डंप किया जाता है। इस मार्ग से हर दिन हजारो ट्रक एवं हाइवा वाहन से परिचालन होने के कारण सड़क पर कोयला धुल से पर्यावरण तथा उक्त सड़क किनारे बसे आमजनमानस, आदिवासीयों को अनेक तरह की बीमारीयों का सामना करना पड़ रहा है।वही स्कूल के बच्चों के स्वास्थय पर भी कुप्रभाव पड़ रहा है। आगे बताया हैं सड़क किनारे पेड़ पौधों पर भी कोयला टेस्ट से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता रहता है।नियमानुसार इस मार्ग में पानी का छिड़काव होना चाहिए जो कभी नहीं किया जाता है।साथ ही ट्रांसपोर्टिंग करने हेतु किसी भी नियम का पालन यहां नहीं किया जाता रहा है। वही बताया है की कोयला ट्रक एवं हाईवे से कई तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिससे कई लोगों की जान भी गवना पड़ा है। इस दिशा में जनमानस एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए संज्ञान में लेते हुए अध्यक्ष राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
