Search
Close this search box.

खरीफ फसल को लेकर कुंडहित एटिक सेंटर में कृषक मित्रों की हुई बैठक ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मोहन मंडल जागता झारखंड संवाददाता कुंडहित जामताड़ा : बुधवार को मुख्यालय स्थित एटिक सेंटर में किसान मित्रों की बैठक बीटीएम सुजित कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में खरीफ फसल को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया। खरीफ फसल में मक्का, मड़ुआ, अरहर, बादाम की खेती करने के लिए किसान मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र में किसानों से संपर्क कर जागरूक करने का निर्देश दिया गया। ताकि प्रखण्ड क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान खरीफ फसल का खेती करे और इसका भरपूर लाभ उठा सके। मौके पर बीडीओ जमाले राजा ने कहा कि कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों तक कृषक मित्र पहुंचाए, जिससे किसान योजनाओं का लाभ उठा बेहतर उत्पादन कर सके। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी किसानों को धान समेत अन्य बीज ससमय उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित किसानों को चार किलो करके मक्का का बीज वितरण किया। मौके पर बीएओ मनोरंजन मिर्धा, अमिर हैम्ब्रम, चंचल दास, काजल रजवाड़ सहित अन्य उपस्थित थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें