खेत-खलिहान से चुनावी हुंकार, यूथ कांग्रेस महासचिव आबुतालाहा ने किसानों से निशात आलम के लिए मांगा जनादेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़



पाकुड़: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी तनवीर आलम के निर्देश पर यूथ कांग्रेस के विधानसभा महासचिव आबुतालाहा ने किसानों के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने खेतों में मेहनत कर रहे किसानों से मुलाकात की और उन्हें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी निसात आलम के पक्ष में वोट देने की अपील की। अभियान के दौरान आबुतालाहा ने किसानों को गठबंधन की नीतियों और वादों के बारे में जानकारी दी और क्षेत्र के विकास के लिए निसात आलम को विजयी बनाने का अनुरोध किया। इस दौरान महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल थी। दोनों ने सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत , ईलामी, एवं रामचंद्रपुर, में खेत – खेत जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम को हाथ छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने का अपील की।साथ ही ग्रामीणों को गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा बिजली बिल माफी योजना, किसानो की ऋण माफी,200 यूनिट फ्री बिजली,सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना,50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन योजना ,मैया सम्मान योजना जिसकी राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 दिसंबर माह से दी जाएगी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से सहमति जताई और कहा कि वे हाथ छाप के साथ हैं और हाथ छाप में ही वोट डालेंगे। इस अभियान में आबुओबाईदा,,आकमाल शैख, हालिम शेख, असिकुल शेख़, मोती शेख, साईजुल शेख, अलिफ अख्तर, सामिम अख्तार, हाबिबुर शेख, आनेकुल शेख, सुकुर शेख, ईसाहाक शेख, साफिउर रहमान, बादिउर रहमान, नासिर हुसैन, जोहरुल शेख, हाफिजुल शेख, रोसतुम शेख,व अन्य शामिल रहे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool