प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता
साहिबगंज। राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने शुक्रवार को पीएचईडी कार्यपालक अभियंता एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नथन रजक के साथ क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा बैठक किए.विधायक ने बताया कि गर्मी से पूर्व दोनों व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की गई है.दोनों व्यवस्था बेहतर से बेहतर बनाने को लेकर मंथन किया गया है .ताकि क्षेत्र के लोगों को पेयजल व बिजली की सुविधा निर्बाध रूप से मिल सके. इधर विद्युत विभाग अधीक्षण अभियंता नथन रजक ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत नेकेड वायर को केबल करने और लॉस को रिड्यूस करने को लेकर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए टेक्नो कंपनी को 124 किमी स्कोप का काम मिला है।गर्मी से पहले उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए टीम बढ़ाए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है. वहीं राजमहल विधानसभा के सभी पंचायत में प्रति पंचायत 10- 10 चापानल का अधिष्ठापन कराया जाएगा. इसके अलावे राजमहल,साहिबगंज व उधवा के दियारा क्षेत्र जहां आर्सेनिक युक्त पानी उपलब्ध है.वहां शुद्ध पेयजल व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.इसके अलावे मेगा जलापूर्ति योजना को भी क्रियान्वयन कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.दियारा क्षेत्र में दुरुस्त हो स्वास्थ्य व्यवस्था.विधायक साहिबगंज सिविल सर्जन डॉक्टर पीके संथालिया के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करना है.वहां सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से नियमित लोगों का स्वास्थ्य जांच हो सके.
