जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नन्हाची पुल के पास आज शनिवार को दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर सरसडंगाल की ओर से गिट्टी लादकर दुमका की ओर जा रहे एक ट्रेलर बीच सड़क पर पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना से कोई हताहत नहीं हुआ और ड्राइवर खलासी बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंची शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यातायात को बहाल करवाया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
