Search
Close this search box.

गुमला पुलिस को नशे के खिलाफ मिली एक और बड़ी कामयाबी ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार ले जा रहा टुबोर्ग का 730 पेटी केन बियर व किंगफिशर का 290 पेटी केन बियर जब्त ट्रक जब्त,चालक व उपचालक गिरफ्तार

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ शहजाद अनवर गुमला : गुमला बिहार राज्य टुबोर्ग 730 पेटी व किंगफिशर 290 पेटी केन बियर को पुलिस जब्त करने में मिली सफलता। पुलिस अधीक्षक गुमला हारिस बिन जमा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला बाईपास सड़क से शराब लदा एक ट्रक रांची जाने वाला है।मिली सूचना पर गुमला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस दल ने करीब रात साढ़े दस बजे पुग्गू बाईपास पहुंच कर वाहन चेकिंग करने लगा। इसी दौरान एक ट्रक (राजि. नंबर यूपी 25 सीटी-2916 ) उस ओर आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का ईशारा किया। लेकिन चालक ट्रक तेज रफ्तार से रांची की ओर भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोकवाया। ट्रक के चालक व उपचालक से पूछताछ करने पर चालक अपना नाम अकबर खान (21) पिता गुलाब खान , ग्राम धीरासर नेत्रद थाना चौहटन जिला बाढ़मेर (राजस्थान) व सहयोगी उपचालक का नाम शरीफ खान (22) पिता सुभान खान ग्राम आलमसर दिनगढ़,थाना धनउ,जिला बाडमेर (राजस्थान) निवासी बताया। चालक ने बताया कि गाड़ी में रूई लोड है। पुलिस के कागजात मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया। संदेह होने पर दोनो से कड़ाई से पुछताछ की गई तो बताया कि रूई के नीचे टुबोर्ग व किंगफिशर की बीयर लोड है। वे इसे बिहार ले जा रहा था। ट्रक की विधिवत् तलाशी लेने पर ट्रक में टुर्बो व किंगफिशर कम्पनी का केन बीयर की पेटी है, सभी केन बीयर के बोतल पर फॉर सेल इन पंजाब ओनली लिखा हुआ पाया गया। शराब की पेटी को थाना लाकर ट्रक से शराब की पेटी को उतार कर मिलान करने पर टुर्बो केन बियर 500 एम.एल. का कुल 730 पेटी जिसमें एक पेटी में 24 पीस केन बीयर तथा किंगफिशर कम्पनी का केन बियर 500 एम.एल. का कुल 290 पेटी जिसमें एक पेटी में कुल-24 पीस, कुल-1020 पेटी केन बीयर एवं दो मोबाइल बरामद किया गया। ट्रक एवं बीयर को विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त कर दोनों आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इस छापेमारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव, गुमला के पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार करमाली, गुमला थाना के पुअनि विनय कुमार महतो, सअनि सुनील कुमार, हवलदार समद,आरक्षी समीर अंसारी मौजूद थे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें