जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला
गिरोह में एक कोडरमा के सिपाही का भी पुत्र भी शामिल
गुमला पुलिस ने मोटरसाइकिल शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने थाना परिसर गुमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शांति नगर में छापा मारा। जहां किराए के मकान में रहने वाले महात्मा उरांव और नितेश उरांव को पुलिस ने पकड़ा। साथ ही 3 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। दोनों ने बताया कि तीनों बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड सूरज कुमार को बनाने के लिए दिया गया है। चोरी का और मोटरसाइकिल लोहरदगा निवासी अभय और मुकेश के भी पास है। गुमला, लोहरदगा और रांची से बाइक की चोरी हुई है। फर्जी कागज बनाकर बाइक को OLX के माध्यम से बेच देते थे। पुलिस ने दोनों के निशानदेही पर गिरोह के तीन अन्य सदस्य सूरज, अभय और मुकेश को गिरफ्तार किया। साथ ही 3 और मोटरसाइकिल सहित मोबाइल फोन बरामद किए। वही बताते चले की बाइक चोर गिरोह के एक कोडरमा का एक सिपाही का बेटा है जिसका नाम अभय उरांव है। घटना के संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक महोदय गुमला को गुप्त सूचना मिला था कि शांति नगर गुमला में एक घर में चोरी का मोटरसाइकिल रखा हुआ है जिसके आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला के निर्देश पर पुलिस बल के द्वारा शांति नगर में छापामारी किया गया जहां किराए के मकान में रह रहे महात्मा उरांव तथा उनके सहयोगी नितेश उरांव को पकड़ा गया वहां परिसर में खड़े तीन मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल है जिसे बचने के लिए रखे हैं तीनों मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड सूरज कुमार के नाम से बनाने के लिए दिया गया है तथा दोनों ने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल अभय कुमार और मुकेश जो लोहरदगा का रहने वाला है उनके पास और भी चोरी का मोटरसाइकिल है लोहरदगा के ग्राम हिरहि गांव के अभय उरांव एवं मुकेश उरांव को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से तीन चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया महात्मा ने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल फर्जी कागजात के माध्यम से हम सब बेचा करते थे इस तरह चोरी के 6 मोटरसाइकिल बरामद हुआ उसे गुमला लोहरदगा एवं रांची जिला के विभिन्न जगहों से चोरी किया गया है यह लोग इतने शातिर थे इंजन एवं चेचिस नंबर भी फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर चढ़ा कर असली रूप दे देते थे जिससे कि खरीदने वाला व्यक्ति को कार्ड में गाड़ी का नंबर एवं इंजन चेचिस का नंबर मिलकर देखने पर सही लगता था
इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 6 मोटरसाइकिल एक रेडमी कंपनी का मोबाइल तथा दो फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड भी बरामद किया छापामारी दल में थाना प्रभारी गुमला सुरेंद्र कुमार सिंह पुलिस अवर निरीक्षक मुनेश तिवारी राजेंद्र मंडल हिमांशु शंकर सिंह गुमला। थाना हवलदार रमेश राम एवं आरक्षी औरंगजेब खान एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान थे