गुमला में अंतर जिला खेले गए आज के मुकाबले में जामताड़ा व सरायकेला टाई पर समाप्त दो दो अंक मिले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला


जे एस सी ए अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट में छोटे स्कोर के रोमांचक मैच में जामताड़ा व सरायकेला-खरसावां के बीच का मुकाबला बराबरी पर रहा l टाई मैच में दोनों ही टीमें दो -दो अंक के साथ अगले चक्र में पहुंची l जिला मुख्यालय स्थित तेलगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर -14 टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गये मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते जामताड़ा की पूरी टीम 11.2ओवरों में महज 60रनो पर ढेर हो गयी l टीम की ओर से प्रियांशु कुमार ने सर्वाधिक 15 व सकिल अहमद ने दस रनो का सहयोग किया l खरसावां की ओर से जय कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते छः ओवरों में 27रन देकर सात विकेट अर्जित किया l 37के स्कोर पर दूसरा विकेट गवांने वाली जामताड़ा की टीम जय की हैट्रिक सहित सात विकेट कहर के सामने 60रनो पर सिमट गयी l अमन व विवन को एक -एक विकेट मिला l मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी खेरसावां की टीम भी तु चल मै आया के दर्ज खेली l टीम की ओर से किशन ऋषि ने 16 रन बनाये l सर्वाधिक योगदान अतरिक्त का 22रनो का रहा l और पूरी टीम 60रनो पर सिमट गयी l जामताड़ा की ओर से अंकित कुमार व सकिल अहमद ने चार -चार विकेट हासिल किया l उम्दा प्रदर्शन के बदौलत जय कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने l टी आर डी ओ रोनित सिंह,सचिव जीतेन्द्र सिंह,अंपायर रमेश कुमार, प्रशांत कुमार व स्कोरर शशिभूषण मिश्रा ने जय कुमार को ट्रॉफी व पांच हजार नगद देकर पुरस्कृत किया l मौके पर मनोज चौधरी, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, लाल चंद्रशेखर, सुनील सिंह, आयुष अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे l
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool