जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमला
चैनपुर:– गुमला जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। कुरुमगाड़ थाना क्षेत्र के कुटमा हरिनाखाड़ जाने वाले जंगली रास्ते में नक्सलियों ने IED प्लांट कर के रखा था, ताकि सर्च अभियान के दौरान पुलिस बल को नुकसान पहुंचाया जा सके। लेकिन, पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए आईडी को बरामद कर लिया। वहीं, आईडी बम मिलने के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान बम डिस्पोजल टीम को बम डिफ्यूज करने के लिये बुलाया गया है। पूर्व में भी इसी इलाके से पुलिस ने एक साथ 35 IED और 5 IED बम अलग अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया था।