गुमला विधानसभा के कर्मठ और जुझारू विधायक पद के उम्मीदवार श्री भूषण तिर्की के पक्ष में रोड शो का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला



झारखंड अल्पसंख्यक  मोर्चा के अध्यक्ष कलीम अख्तर के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गुमला विधायक उम्मीदवार विधायक भूषण तिर्की के पक्ष में रोड शो का आयोजन अल्पसंख्यक मोर्चा का शहर गुमला के विभिन्न वार्डों में हुआ जिसमें भारी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व समर्थक शामिल हुए और शहर गुमला के विभिन्न वार्डों में रोड शो किया गया इस मौके पर इंडिया गठबंधन जिंदाबाद झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद हेमंत सोरेन जिंदाबाद भूषण तिर्की जिंदाबाद आदि का नारा लगाते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के झंडा लेकर विधायक भूषण तिर्की के समर्थन में वोट देने का अपील कर रहे थे यह रोड शो, थाना रोड, उस्ताद मोहल्ला टावर चौक होता हुआ बाबर गली इस्लामपुर, राजा कॉलोनी, आजाद बस्ती , हुसैन नगर, खड़ियापाड़ा ,चांदनी चौक, कुरैशी मोहल्ला, बाजार तांड गौसनगर अंबेडकर नगर गांधीनगर आदि का भ्रमण सैकड़ो की संख्या में किया गया झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक काफी उत्साहित नजर आ रहे थे ज्ञात हो की आज शाम 5:00 तक ही प्रचार प्रसार नुक्कड़ आदि का समय था इसलिए यह रोड शो दिन के 3:00 बजे से 5:00 बजे तक किया गया। इस रोड शो का नेतृत्व अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कलीम अख्तर उर्फ कल्लन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशिक अंसारी खालिद शाह, जिला सचिव आरिफ अंसारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद लड्डन अफसर आलम 20 सूत्री सदस्य खुर्शीद आलम और पप्पू सदस्य कांग्रेस के  शाह कलाम राय डब्लू राय बबलू साहब वसीम अधिवक्ता मीर मिराज शाहिद वारसी मुमताज आलम खालिद शाह नुरुल हुदा साजिद खान इरफान अली आदि कर रहे थे इस मौके पर नसीम खलीफा इम्तियाज आलम मिस्टर भाई अनवर खान नसीम खान मुन्ना पंगा जुम्मन खान नजीर खान असलम खान जाहिद ढेपई मिस्त्री अंसारी इलियास खलीफा शकील खान जमील जमील खान कव्वाल जबीउल्लाह अकबर खान मुख्तर कुरेशी जाकिर अंसारी इम्तियाज आलम नौशाद जानी नईम अंसारी बबलू ड्राइवर छोटू मिस्त्री मोहम्मद ग्यास आदिल हुसैन अकबर खान आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool