गुरुगोष्ठी में बीईईओ रफीक आलम ने शिक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता पिंटू कुमार मंडल

हिरणपुर (पाकुड़):  सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें कक्षा एक व दो के बच्चो की पोशाक क्रय की जानकारी ली गई। गुरुगोष्ठी में बीईईओ रफीक आलम ने सभी शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पोशाक क्रय की यथास्थिति की जानकारी दे। बीईईओ ने वही कक्षा तीन से 12 वी तक के बच्चों के पोशाक के लिए बैंक खाता संख्या हार्ड कॉपी जमा करने को कहा। उन्होंने बच्चो की दिव्यंगता प्रमाणपत्र , एसएमसी प्रशिक्षण , मध्यान्ह भोजन की स्थिति , ई कल्याण , शिक्षक व बच्चो की उपस्थिति , शौचालय , पेयजल , यू डाइस 2024 -25 आदि विषयों का विद्यालयवार समीक्षा कर सम्बन्धित शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर बीपीओ किशन भगत , संजय जयसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool