गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खरौनी बाजार चौक पर असंतुलित होकर पलटी यात्रियों से भरी टोटो, दो यात्री घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता गोपीकांदर दुमका


गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खरौनी बाजार चौक पर सोमवार को असंतुलित होकर यात्रियों से भरी टोटो पलटने से दो यात्री घायल हो गए। घायलों की पहचान पानसुरी टुडू (65) और रामो बास्की (26) वर्ष है घटना की सूचना पर गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में इलाज हेतु भर्ती कराया। बता दें कि सड़क दुघर्टना में पानसुरी टुडू के पैर में गंभीर चोट आयी है, वही रामो बास्की भी आंशिक रूप से घायल बताए जा रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टोटो चालक सुशील लोहार खरौनी चौक में टोटो घुमा रहा था इसी बीच असंतुलित होकर टोटो सड़क से नीचे उतरकर पलट गया, जिससे पानसुरी टुडू और रामो बास्की घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त टोटो को जब्त कर थाना परिसर में रखा है।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool