जागता झारखंड संवाददाता गोपीकांदर /दुमका ।
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खेड़ीबाड़ी शंभू लाईन होटल के पास गुरुवार को सवारी टैम्पो और कोयला हाईवा में टक्कर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर लाया। जहा डॉ सूरज प्रसाद ने सभी सातों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु दुमका फूलों झानों अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में टैम्पो चालक विनय टुडू ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के रंगा मिशन और बुढ़ीचापड़ गांव के सात लोगों को लेकर पाकुड़िया थाना के शहरपुर गया था| शहरपुर से आने के क्रम में खेड़ीबाड़ी शंभू लाईन होटल के पास टैम्पो से आगे चल रहे खाली कोयला हाईवा ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे पीछे चल रहे टैम्पो का संतुलन बिगड़ जाने से टैम्पो सीधे कोयला हाईवा से टकरा गया। जिससे टैम्पो में सवार सात लोग घायल हो गए| घायल की पहचान चालक विनेय टुडू 24 , मीरू बेसरा 60, टेड मरांड़ी 56, झुमरी सोरेन 35, बूधन मुर्मू 40, कॉर्नियालूस बास्की 55 एवं अनीता सोरेन 40 वर्ष के रूप में हुई है। घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे को घंटे भर जाम कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त टैम्पो और कोयला हाईवा को जप्त कर लिया हैं।