


पश्चिम बंगाल के आसनसोल रानीगंज स्थित मजार शरीफ जो गोसे बंगाला के नाम से प्रसिद्ध हुजूर शमसुद्दीन शाह बाबा के आस्ताने पर पूर्व मंत्री सह टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपने समर्थकों के साथ रानीगंज मजार शरीफ पहुंचकर चादरपोशी की और राज्य व देश की खुशहाली तरक्की और अमन व भाईचारगी के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर उनके साथ मदन महतो, बसंत महतो, गोमो के प्रसिद्ध समाजसेवी झामुमो नेता मोईजुद्दीन मुखिया, मोहम्मद रियाजुद्दीन सहित अन्य लोग शरीक थे। ज्ञात हो कि गोसे बंगाला के आस्ताने पर गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिलती है। यहां सभी जात धर्म के लोग आते हैं और चादरपोशी कर अपनी दिली मुराद पूरी होने के लिए दुआ करते हैं। यह अस्ताना पूरे देश में गोसे बंगाला के नाम से प्रसिद्ध है यहां हर साल बड़े पैमाने पर उर्स मुबारक का आयोजन होता है जिसमें पूरे देश से लोग पहुंचते हैं और चादरपोशी करते हैं बाबा के उर्स के अवसर पर मेला भी लगता है जिसमें तरह-तरह के समान मिलते है। बतोर यादगार लोग कई तरह के सामान खरीद कर अपने घर लाते हैं। इस आस्ताने पर पहुंचकर लोगों को दिली सुकून और ईतमिनान का एहसास होता है।
