जागता झारखंड ब्यूरो सिमडेगा/तोरपा : प्रखंड के उड़ीकेल पंचायत अंतर्गत आंबा टोली ग्राम सभा में माननीय विधायक सुदीप गुड़िया जी का स्वागत महिला ग्रुप के द्वारा किया गया। ग्राम सभा में लोगों के द्वारा विधायक जी के पास अपनी समस्याओं को रखा गया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही कहा कि मैं हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ हूं। किसी भी जरूरत में मुझसे संपर्क करें मैं सदैव आपके सेवा के लिए हाजिर हूं। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सिमोन टोपनो, सचिव सनिका टोपनो, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, उड़ीकेल पंचायत मुखिया राफेल कोनगाड़ी, दियांकेल मुखिया शिशिर टोपनो, झामुमो तोरपा प्रखंड उपाध्यक्ष सुशील कोनगाड़ी, जीवन जी, अरमान टोपनो इत्यादि उपस्थित रहे।


