घाघरा चामरा लिंडा के मंत्री  बनाये जाने पर जे एम एम के नेताओं की आतिशबाजी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो


घाघरा चांदनी चौक में गुरुवार को विशनपुर विधायक चमरा लिंडा को मंत्री पद का शपथ लेने पर झामुमो कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न किया आतिशबाजी,लोगों को दी बधाई बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा के मंत्री पद का शपथ लेते ही झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।कार्यकर्ताओं ने खूब आतिशबाजी की चमरा लिंडा जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए गए। मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिया। इस दौरान शहीद देवनारायण भगत के प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण भी किया गया।वही झामुमो के नेताओं  अशोक उराँव ने कहा कि क्षेत्र की जनता विधायक चमरा लिंडा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाया है। अब उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से अशोक उरांव, सतवंती देवी, संजीव उरांव, विनोद उरांव, कामाख्या भगत, सत्येंद्र उरांव, कमल कुजूर,बलि कुमार, बेचन भगत, श्याम साहू, दिलबंधु मांझी,सेराज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool