घाघरा थाना क्षेत्र में नहीं रुक रहा है अवैध बालू का उठाव किस अधिकारी के संरक्षण में चल रहे हैं अवैध बालू का खेल दिन पर दिन हो रहे बालू माफिया मालामल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो

घाघरा थाना क्षेत्र में बालू के कारोबार पर बालू माफियो का है राज धड़तले से चल रहा है अवैध बालू का कारोबार चाहे रात के अंधेरे हो य दिन का उजाला बेख़ौफ़ होकर  बालू माफियो अवैध बालु का करते हैं उठाव । घाघरा थाना के गेट के सामने से औऱ प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने से रोजाना बालू की तस्करी की जाती है दर्जनो ट्रैक्टर से सुबह से रात तक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गुजरती है जानकारी के अनुसार घाघरा थाना क्षेत्र के परसाटोली गुटुवा कोयल नदी से टांगर शिकवार होते हुए घाघरा मुख्य सड़क एवम थाना के गेट के सामने से अवैध बालू लेकर आराम से गेट के पास से गुजरते हैं रोजाना अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जिससे सरकार को रोजाना लाखों का राजस्व का होता है नुकसान

*अवैध बालू लदा ट्रैक्टर का चालक भी आधे से ज्यादा नाबालिक चालक रहते हैं और तो और गाड़ी में नंबर भी नहीं रहता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है*
सेटिंग ऐसा की बालू माफिओ है के ट्रैक्टर में भी नंबर नहीं रहते एवं चालक भी नाबालिक होते हैं जिससे आए दिन बालू माफियाओं के ट्रैक्टर से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है फिर भी प्रशासन रहते हैं मौन

*आखिर किन अधिकारियों का है संरक्षण बालू माफियाओं पर*

*बालू माफियाओं सेटिंग ऐसा की कुछ  बालू माफिया है  प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने तो कुछ बालू माफिया थाना गेट के सामने खड़े रहकर  सारे गतिविधियों की जानकारी दूरभाष के द्वारा ड्राइवर तक पहुंचाते हैं जिससे बालू लदे ट्रैक्टर को आसानी से पार करा सके*

*बालू माफियाओं में अधिकारियों का थोड़ा भी भय नहीं है बेख़ौफ़ होकर रफ्तार से अवैध बालू का कर रहे हैं उठाव जिससे सरकार को रोजाना हो रहा है लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान*

*आलम यह है कि अब बालू ट्रैक्टर से घाघरा में बेचा जा रहा है एवं हाईवा से अंधेरी रात में रांची भी भेजा जा रहा है अवेध बालू फिल्मी स्टाइल में चल रहा अवैध बालू का खेल*
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool