जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो
मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह एवं प्रदीप तिर्की के द्वारा घाघरा थाना के मुख्य गेट के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में तीन दर्जन से ऊपर दो चक्के वाहन को पकड़ा गया। वाहन से संबंधित दस्तावेज, हेलमेट,ड्राइविंग लाइसेंस तथा इंश्योरेंस की जांच की गई।वाहन से सम्बन्धित दस्तावेज,ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट नहीं होने पर कई मोटरसाइकिल चालक से जुर्माना वसूला गया। मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रभास कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चला रहे वाहनों को रोका गया। हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने वालों का चालान काट जुर्माना वसूला गया है। साथ ही लोगों से अपील किया गया है कि लोग हेलमेट का उपयोग करें। आए दिन सड़क में सड़क दुर्घटना होने पर कई लोगों की जान बिना हेलमेट के कारण चली जा रही है। जिसे लेकर यह प्रयास और कार्रवाई की जा रही है। ताकि लोग सुरक्षित रहे।
