जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो
घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में शिक्षा विभाग की बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की। बैठक में पोशाक वितरण, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण,ई कल्याण, यू डायस, टीचर माड्यूल, प्रोफाइल फैसिलिटी,आठवीं बोर्ड,मैट्रिक बोर्ड,इंटर परीक्षार्थियों की तैयारी सहित अन्य कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इस क्रम में बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने कहा कि वर्ग 1 और 2 का पोशाक का पैसा खाते में वही वर्ग 3 से 8 एवं वर्ग 9 से 12 का पोशाक दिया जाएगा। साइकिल का वितरण सामान्य बच्चों के बीच में भी होना है। आठवीं बोर्ड, मैट्रिक बोर्ड ,इंटर परीक्षाओं की तैयारी पर प्री टेस्ट करना सुनिश्चित करने की बात कही गयी।ताकि बच्चे बेहतर कर सकें। मौके पर एच एम मनोज तिवारी, संजय सिंह, सदय प्रताप जायसवाल, अजय प्रजापति, रोहित खेश, पारस कुमार महतो, महावीर महतो,अनिमा रानी टोप्पो सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।