घाघरा बिशुनपुर मुख्य पथ देवाकी बाबाधाम पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा
जिला परिवहन के निर्देशानुसार,मोटरयान निरीक्षक एवं सड़क सुरक्षा के द्वारा घाघरा थाना छेत्र के देवाकी बाबाधाम पुल के समीप वाहन चेकिंग चलाया गया।बिना हेलमेट,बिना ड्राइविंग लाइसेंस,बिना इंश्योरेंस,वाहन चलाते पकड़े जाने वाले अस्सी से 90 मोटरसाइकिल सेऑनलाइन जुर्माना वसूली किया गया।इसी दौरान ड्राइवरो को जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन तथा घाघरा थाना में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े जाने 80-90 लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया।इस दौरान,आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मोटरयान निरीक्षक प्रदीप कुमार तिर्की एवं सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष,सूचना प्रोद्योगिकी मंटू रवानी शामिल थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool