Search
Close this search box.

घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार द्वारा पीडीएस दुकानों की निरीक्षण के दौरान बंद मिले पीडीएस दुकान ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के रुकी पंचायत के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानों का भौतिक निरीक्षण शुक्रवार को किया । इस दौरान पीडीएस दुकान का भौतिक सत्यापन कर दुकान का लाइसेंस, दुकान खुलने व बंद करने का समय, साप्ताहिक छुट्टी, खाद्यान्न स्टाॅक रजिस्टर, टाॅल फ्री नंबर आदि की जांच की गयी । इसके अलावा दुकानों की साफ-सफाई व खाद्यान्न रखे जाने की उपयुक्त जगह का भी निरीक्षण किया । दुकान स्तर पर गठित निगरानी समिति के सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर अंकित करने का निर्देश दिया । दीवाल लेखन एवं साफ सफाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिशा निर्देश दिया गया एवं लाभुकों से भी राशन समय पर मिलने की जानकारी ली गई तथा राशन वितरकों को ससमय राशन वितरण हेतु निर्देश दिया गया । वहीं रुकी एवं पोढा के पीडीएस दुकान बंद पाया गया । इसके बाद दूरभाष के माध्यम से वितरक से बात कर उन्हें बुलाया गया इसके उपरांत स्टॉक पंजी एवं वितरण पंजी की जांच की गई । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार के साथ कनीय अभियंता सतीश बंसल एवंकाई ग्रामीण उपस्थितथे ।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें