घाघरा मुख्यालय के रन्हे स्टेडियम में एसटी, एससी एवं ओबीसी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा के लिए हुआ आभार एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो

घाघरा प्रखंड मुख्यालय के रन्हे स्टेडियम में  एसटी एससी ओबीसी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा के लिए आभार एवम अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ो की संख्या बिशुनपुर विधान सभा से ग्रामीण एवम् कार्यकर्ता पहुंचे थे। पारंपरिक रीति रिवाज से माननीय मंत्री को सभा स्थल तक लाया गया।सर्वप्रथम स्वर्गीय कार्तिक उरांव एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।  इस दौरान चमरा लिंडा ने बिशुनपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि एसटी एससी व ओबीसी समाज के लोगों का स्वाभिमान को बढ़ाने केलिए कार्य किया जाएगा। सरना कोड प्राप्त करना हम आदिवासियों का फंडामेंटल राइट है, अब हम सरना कोड लेकर रहेंगे। बिशुनपुर विधान सभा से चयनित विधायक के उपर आस्था जताते हुए सीएम हेमंत सोरेन नेआदिवासियों एवम पिछड़ा वर्ग के लोगों के सामाजिक उत्थान की जो जिम्मेदारी दी है। उसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा है कि घरों में शराब बनाना बंद करें शराब हमारे विकास का बाधक है। मईया सम्मान योजना के तहत ₹2500 मिलेंगे अब आप अपने बच्चों को डीएवी और डीपीएस जैसे बड़े विद्यालयों में भेज कर पढ़ा  सकते है। शिक्षा से ही हमारा सामाजिक एवम आर्थिक विकास संभव है।शिवराम कच्छप ने कहा कि बिशुनपुर विधान सभा की जनता ने लगातार चार बार लिंडा जी को विधायक बना कर इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि हम विश्वास दिलाते है कि अंतिम सास तक हम आपके हक एवम अधिकार के लिए लड़ेंगे। स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से शिवराम कश्यप, ललिता लिंडा,  अशोक उरांव, सतवंती देवी, संजीव उरांव, कृष्णा लोहरा, विजय साहू, लाल उरांव, विनोद उरांव, संजय उरांव, कामाख्या भगत, बलिराम लाल, सत्येंद्र उरांव, चंद्रदेव उरांव, देवेंद्र उरांव, शीला कुजूर सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
Touphik Alam
Author: Touphik Alam

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool