घाघरा में अपराधियों का आतंक चपका और रन्हे गांव में तीन गाड़ियों को किया आग के हवाले, जांच में जुटी पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो


घाघरा थाना क्षेत्र  में अपराधियों के आतंक से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। गुरुवार मध्यरात्रि चपका और रनहे गांव में अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते हुए तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

*चपका गाँव की घटना:*
चपका गांव में गुमला-एनएच के पास महेश साहू के घर के बाहर खड़ी आल्टो कार को अपराधियों ने पुआल का सहारा लेकर आग के हवाले कर दिया। रात करीब 12:30 बजे टायर ब्लास्ट की आवाज सुनकर महेश जागे और आग बुझाने की कोशिश की।

*रन्हे गाँव की घटना:*
दूसरी घटना रनहे गांव में हुई, जहां चंदन गुप्ता की बोलेरो और जगेश गोप का ट्रैक्टर अपराधियों द्वारा जला दिए गए। ये गाड़ियां जगेश के घर के बाहर खड़ी थीं। टायर ब्लास्ट की आवाज पर जगेश और उनके परिवार ने पानी और बालू से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गईं।

*पर्ची छोड़कर संजू उर्फ मंजू नाम के अपराधी ने घटना का जिम्मावारी ली:*
घटनास्थल पर एक पर्ची मिली है, जिसमें लिखा गया है, “घटना के जिम्मेदार हम हैं।” इसमें संजू उर्फ मंजू का नाम और एक मोबाइल नंबर भी दर्ज है।
*आखिर रन्हे एवं चपका गांव में अपराधियों के द्वारा तीन गाड़ियों को आग के हवाले करने के बाद अपराधियों की मंशा क्या*

*घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव पहुंचे घटनास्थल*

घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  सुरेश प्रसाद यादव घटनास्थल पहुंचे एवं बारीकी से मुआयना करने के कहा कि चपका वाली आगजनी की घटना में सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है और रन्हे वाली आगजनिक की घटना स्थल से एक पर्चा में अंकित मोबाइल नंबर का डिटेल प्राप्त किया गया है जो एक महिला के नाम है । पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है । यह मामला आपसी दुश्मनी का है या किसी अन्य कारण का, उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद ही सच सामने आएगा।
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही मामले का उद्बोधन कर लिया जाएगा, और इस घटना में जो अभी अपराधी शामिल हैं जल्द ही  अपराधी सलाखों में  होंगे ।
Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool