जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार चंदवा: लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में चंदवा पुलिस ने नशे के तस्करों के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। चंदवा पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया चौक के समीप छापामारी अभियान चलाकर एक लाल रंग की कार से 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया है । इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हिमांशु कुमार, शुभम कुमार, हिमांशु कुमार, तीनों बिहार निवासी को दबोच जेल भेज दिया है । चंदवा पुलिस ने लुकुईया के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर उक्त कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग अभियान में सरोज सिंह तथा माल्हन पिकेट के सशस्त्र जवान शामिल रहे।



