
जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार
नाबालिक छात्रा के परिजनों ने किया सड़क जाम
चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे पूर्वी पंचायत के डेम टोली स्थित कुएं से सोमवार की सुबह 16 वर्षीय एक छात्रा का शव मिला। युवती के घर वालों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 5:00 बजे अपने घर से युवती लापता हो गई थी। घर वालों के द्वारा परिवार और युवती के सहेलियों से पूछताछ कि गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। तब जाकर युवती के परिजनों ने चंदवा थाना में एफ आई आर दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद प्रशासन के द्वारा छानबीन की गई। शक के आधार पर रोशन कुमार, पिता- उमेश साव गिरफ्तार किया। रोशन कुमार से पूछताछ के बाद शनिवार की शाम को प्रशासन ने उसे छोड़ दिया। उसके बाद सोमवार कि सुबह युवती का शव एक कुएं में पाया गया उसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद रोशन कुमार पिता- दिलीप साव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। इसी दौरान युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर इंदिरा गांधी चौक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। उसके बाद चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह और चंदवा के अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक इंदिरा गांधी चौक पहुंच मृतिका के परिजनों से बात करके यह भरोसा दिलाया कि जो भी दोषी है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी करीब 1 घंटे बाद नाबालिक छात्रा के परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया गया।
वहीं दूसरी घटना चंदवा प्रखंड की है जहां डुमारो पंचायत के गेरुआगढ़ा बंदरचुवां के जंगल में एक वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद की जिसकी पहचान जमीरा पंचायत निवासी के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
