Search
Close this search box.

चकनयापाड़ा पंचायत में मनरेगा की धनराशि का दुरुपयोग का मामला आया सामने, मामला पहुंचा कोर्ट।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा : जामताड़ा जिला में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया हैं, जिसमें सरकारी पैसा का गवन कर लिया गया है। आपको बताते चले की जामताड़ा जिला अन्तर्गत नाला प्रखंड क्षेत्र के चकनयापाड़ा पंचायत में समतलीकरण का काम किए बगैर पैसा का निकासी कर लिया गया है अर्थात जिस जमीन का प्लॉट नंबर दिया गया है उसमें कुछ काम ही नहीं हुआ है।जिसको लेकर लाभुक सचिन राउत तथा वहां के ग्रामीणों द्वारा मुखिया ,कनीय अभियंता ,रोजगार सेवक,बीपीओ तथा कंप्युटर ऑपरेटर एवं बिचौलिया के ऊपर यह आरोप लगाया गया है। लाभुक सचिन राउत का कहना है कि हम घर में नहीं थे और मेरा जाली हस्ताक्षर कर इन कर्मियों ने मेरे जमीन(प्लॉट नंबर 1433, मौजा- चकनयापाड़ा)के ऊपर कोई काम ना करते हुए 141780(एक लाख इकतालीस हजार सात सौ अस्सी) का निकासी कर लिया गया है। उनका कहना है कि जब हम पता करने ब्लॉक गए तो पाया कि वर्क कोड 9658 का चकनयापाड़ा पंचायत अंतर्गत जमीन समतलीकरण सचिन राउत, (3412001005/ आईएफ/708090 2989658) वर्क डॉन दिनांक 01.04.2023 से 17.01.2024 का कार्य संपन्न हो गया है।उन्होंने वर्तमान मुखिया, रोजगार सेवक तथा कुछ अधिकारी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए सचिन राउत ने इस विषय पर उचित जांच करने का मांग किया है। इस विषय को लेकर उन्होंने कोर्ट में केस भी किया है जिसका पी सी आर केस संख्या 192/2025 (सी एन आर जे एच जे एम 03000502-2025) है।इसमें उन्होंने बताया है कि मुखिया ,रोजगार सेवक ,जेई, बीपीओ एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मनरेगा योजना में अनियमितता किया है और सरकारी धनराशि का दुरूपयोग भी किया है। उन्होंने डीएम से मामले में सक्षम अधिकारी से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

क्या कहते हैं ग्रामीण

इस दौरान ग्रामीण बासुदेव राउत ने कहा की चकनयापाड़ा पंचायत में मनरेगा में सरकारी पैसा का दुरूपयोग किया गया है।सचिन राउत का फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन में कोई काम ना करते हुए अवैध तरीके से पैसा का निकासी कर लिया गया है। कहा कि ग्रामीणों को भी इस विषय का जानकारी नहीं था।जब गांव में ग्रामसभा हुआ और रांची से एक जांच टीम आया तब इस बात का खुलासा हुआ तब सभी ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई। क्योंकि वास्तव में उक्त जमीन पर कोई काम ही नहीं हुआ है और पैसा का निकासी भी कर लिया गया है।इस संबंध में कुछ कर्मी के खिलाफ जामताड़ा न्यायालय में मामला भी दर्ज करवाया गया है।

क्या कहते है उपमुखिया

इस संबंध में चकनयापाड़ा पंचायत के उपमुखिया उज्जवल कुमार राउत ने कहा कि मेरा काम है पंचायत और गांव का विकास करना ।इसलिए हमको जो भी कागजात रोजगार सेवक देता है हम उसमें हस्ताक्षर कर देते हैं। क्या सही है और क्या गलत है वो तो रोजगार सेवक ही जानते हैं।उक्त दस्तावेज में हम हस्ताक्षर किए है लेकिन इसका पूर्ण जानकारी हमारे पास नहीं था।फिलहाल सचिन राउत तथा ग्रामीणों द्वारा उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच करने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया गया है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि

दिल्ली के बाहरी दिल्ली के कादीपुर श्री श्याम कालोनी में डीडीए ने सौ से अधिक मकान मालिक को तोड़ने का नोटिस जारी किया श्री श्याम कालोनी के लोगों की नींद गायब जनता ने कहा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारियों पर कब होगी कार्रवाई

दारुल उलूम अहले सुन्नत गुलशन ए मुस्तफा़ अंसार नगर, पगमाल, हजारीबाग़ में प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर हज़रत अल्लामा जाबिर हुसैन सिद्दीक़ी ने प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन का शुक्रिया अदा करते हुए फरमाया कि